#2 पॉल हेमन इन दोनों के बीच मैच की शर्त को निर्धारित करते हैं
पॉल हेमन और रेसलिंग जगत को जानने वाले ये जानते हैं कि पॉल हेमन के पूर्व क्लाइंट ब्रॉक लैसनर किसी के साथ बेहद कम समय तक ही जुड़कर काम कर पाते हैं। यही वजह है कि वो अबतक WWE में टैग टीम रेसलिंग का हिस्सा नहीं रहे हैं। अगर ये रोमन रेंस के साथ काम करते हैं तो ये एक अच्छा कदम होगा।
अगर ऐसा नहीं होता है तो पॉल हेमन इन दोनों के बीच एक मैच की शर्त को निर्धारित कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की खूबियों और खामियों को जानने के कारण उनका चुनाव ये निर्धारित करेगा कि वो किसका समर्थन करते हैं। रेसलिंग में हमने पॉल हेमन के कई किरदार देखे हैं जिनमें धोखाधड़ी भी शामिल है।
Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation