यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के WWE SmackDown में हील टर्न की शुरुआत पॉल हेमन के साथ आने से हुई थी। इन दोनों ने साथ आने के बाद से ही SmackDown को पूरी तरह बदलकर रख दिया था और पॉल हेमन के अपने साइड में होने की वजह से द बिग डॉग को रोकना मुश्किल है। यही नहीं, ट्राइबल चीफ और पॉल हेमन का साथ मिलकर काम करना फैंस को काफी पसंद आ रहा है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये जोड़ी एक दिन जरूर टूट जाएगी।
ये भी पढ़ें: 5 NXT सुपरस्टार्स जो 2021 मेंस Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली एंट्री कर सकते हैं
ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को पॉल हेमन से अलग करके फैंस को चौंका सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिससे WWE द बिग डॉग की जोड़ी पॉल हेमन से तोड़ सकती है।
5- ब्रॉक लैसनर की वापसी और रोमन रेंस का फेस टर्न
रोमन रेंस इस वक्त ब्रॉक लैसनर के मैनेजर पॉल हेमन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, हालांकि, द बिग डॉग से ज्यादा पॉल हेमन की जरूरत ब्रॉक लैसनर को है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति में ट्राइबल चीफ को पॉल हेमन के साथ आने से निश्चय ही काफी फायदा हुआ है। यह बात तो पक्की है ब्रॉक लैसनर वापसी के बाद एक बार फिर हेमन के साथ आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में रेसलिंग को अलविदा कह दिया
इस बात की संभावना ज्यादा है कि लैसनर की वापसी रेड ब्रांड में होगी और इस वजह से हेमन को डबल ड्यूटी निभानी पड़ सकती है। हालांकि, इस बात की संभावना भी काफी ज्यादा है कि लैसनर की वापसी के बाद हेमन रोमन को धोखा देकर उनसे अलग हो जाएंगे और इसके बाद रोमन फेस टर्न ले सकते हैं। अगर हेमन से धोखा खाने के बाद रोमन फेस टर्न लेते हैं तो उनका यह बेबीफेस रन उनके पिछले रन से काफी अलग होगा।