प्रोफेशनल रेसलर्स ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अपने करियर के दौरान बेहतरीन मूव्स और स्टोरीलाइंस के जरिए फैंस का मनोरंजन करते आए हैं। हालांकि, जैसे कि हर अच्छी चीज का अंत होता है वैसे ही, WWE सुपरस्टार्स को एक-न-एक दिन रेसलिंग को अलविदा कहना ही पड़ता है। किसी भी सुपरस्टार के लिए रिटायरमेंट लेना काफी कठिन निर्णय होता है और फैंस भी अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के रिटायरमेंट से खुश नहीं होते हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने नए लुक के साथ WWE में वापसी कीसाल 2020 ऐसा साल रहा है जहां कई WWE सुपरस्टार्स ने अपने करियर को अलविदा कह दिया था और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने जा रहे हैं।4- पूर्व WWE सुपरस्टार गिलबर्गGillberg was the longest reigning WWE Light Heavyweight Champion in WWE history. pic.twitter.com/gCfES0Mb4j— Wrestling Stats (@WrestlingsFacts) August 15, 2019ड्वेन गिल WWE में गिलबर्ग के नाम से काफी लोकप्रिय हुए थे और आपको बता दें, वह WWE के बड़े सुपरस्टार गोल्डबर्ग का मजाकिया रूप हैं। गिलबर्ग को WWE में उनके करियर के दौरान अधिकतर मैच हारना पड़ा था और दूसरे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए उनका इस्तेमाल किया गया था। आपको बता दें, गिलबर्ग ने हाल ही में 58 साल की उम्र में एक और पूर्व WWE सुपरस्टार जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़कर रिटायरमेंट ले लिया था।3- डी वॉन डडली"WWE has been my home ... and it ALWAYS WILL BE!" - @TestifyDvon #DudleyBoyz #RAW #ThankYouDudleys pic.twitter.com/6QPYc8NIAj— WWE (@WWE) August 23, 2016डी वॉन डडली ने अपने टैग टीम पार्टनर बबा रे डडली के साथ मिलकर डडली बॉयज के रूप में इम्पैक्ट रेसलिंग और WWE में टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया था। आपको बता दें, डी वॉन साल 2005 में WWE छोड़कर TNA में चले गए थे, हालांकि, साल 2015 में उनकी एक बार फिर WWE में वापसी हुई। इसके बाद साल 2018 में डडली बॉयज को हॉल ऑफ फेम में जगह मिली।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2021 में नए गिमिक की जरूरत हैडी वॉन डडली ने मई 2020 में प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था, हालांकि, वह अभी भी WWE में प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं।