साल 2020 में कई WWE सुपरस्टार्स के गिमिक में बदलाव होते हुए देखने को मिला था। एलेक्सा ब्लिस ने इसी साल द फीन्ड के साथ आने के आने के बाद गिमिक में बदलाव किया और इसके बाद से ही वह रेड ब्रांड की सबसे महत्वपूर्ण विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बन गई हैं। वहीं, साल 2020 में लंबे समय तर एक्शन से दूर रहने के बाद रोमन रेंस ने एक हील सुपरस्टार के रूप में वापसी की। इसके अलावा कार्मेला ने भी नए अंदाज में वापसी करतो हुए अपने परफॉर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो 2021 WWE विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान वापसी कर सकती हैं
कई बार जब सुपरस्टार्स के करियर में सबकुछ ठीक नही चल रहा होता है तो उसे कैरेक्टर में बदलाव कराना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है। उदाहरण के लिए, द मैन गिमिक में खुद को ढालने के बाद बैकी लिंच फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थी और उन्हें कंपनी का फेस बना दिया गया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2021 में अपने गिमिक में बदलाव करने की जरूरत हैं।
5- WWE सुपरस्टार डैना ब्रूक
डैना ब्रूक का साल 2020 में WWE करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है और वह पिछले कुछ समय से मैंडी रोज के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं। आपको बता दें, NXT के दिनों से ही ब्रूक के लुक में बदलाव देखने को नही मिला है और उन्होंने अपने करियर में कई बार हील और फेस टर्न लिया है लेकिन इस दौरान उनका कैरेक्टर लगभग एक जैसा ही रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जो आने वाले समय में AEW का हिस्सा बन सकते हैं
डैना ब्रूक में काफी क्षमता मौजूद है और संभावना है कि भविष्य में वह एक बड़ा सुपरस्टार बन सकती हैं इसलिए साल 2021 में उनके कैरेक्टर में बदलाव की जरूरत है।