WWE का अगला पीपीवी 2021 Royal Rumble पहले 24 जनवरी को होना था, हालांकि, बाद में इस पीपीवी की तारीख को बढ़ाकर 31 जनवरी तक दिया गया। आपको बता दें, Royal Rumble मैच के दौरान अकसर लंबे समय से टेलीविजन पर नहीं नजर आए सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती है। साल 2018 में सबसे पहले हुए विमेंस रॉयल मैच के दौरान भी लिटा, ट्रिश स्ट्रेटस, निकी और ब्री बैला जैसे कई दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जो आने वाले समय में AEW का हिस्सा बन सकते हैंसाल 2020 रॉयल रंबल मैच के दौरान भी नेओमी की वापसी के साथ-साथ कैली कैली, माइटी मॉली और बेथ फीनिक्स जैसी विमेंस सुपरस्टार्स ने मैच में हिस्सा लेकर फैंस को हैरान कर दिया था। Royal Rumble साल का सबसे बड़ा पीपीवी होता है और इस पीपीवी के जरिए ही रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत होती है। अब जबकि, रॉयल रंबल पीपीवी के आयोजन में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि विमेंस रॉयल रंबल मैच के दौरान वापसी कर सकती हैं।5- WWE सुपरस्टार लाना View this post on Instagram A post shared by CJ Perry (@thelanawwe)साल 2020 लाना के लिए काफी अजीब साल रहा है और लाना ने इस साल की शुरुआत बॉबी लैश्ले से शादी करने और लिव मॉर्गन के साथ फ्यूड करने से की। इसके बाद लाना ने नटालिया के साथ टीम बना ली और जल्द ही वह नाया जैक्स और शायना बैजलर के साथ फ्यूड में आ गई। इस फ्यूड के दौरान नाया और शायना बैजलर ने लाना की बुरी तरह पिटाई की।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 बड़ी अफवाहें जो सच होनी चाहिए और 3 जो गलत होनी चाहिएआखिरकार, लाना RAW के एक एपिसोड के दौरान नाया जैक्स को हराने में कामयाब रही थी, हालांकि, मैच के बाद बुरी तरह पिटाई खाने के बाद लाना चोट के कारण टेलीविजन से गायब हो गई। यह बात तो पक्की है कि लाना अब अगले साल ही WWE में दिखाई देंगी और उन्हें रॉयल रंबल मैच में शामिल करना उनकी वापसी का सबसे अच्छा तरीका है।