# 24/7 नियमों को समाप्त नहीं किया जाना चाहिए
24/7 रूल्स ही इस चैंपियनशिप को दूसरे टाइटल्स से अलग साबित करते हैं, जिनसे ये अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि आखिर कब और किस समय कौन नया चैंपियन बन जाएगा। लेकिन पिछले कुछ समय से 24/7 चैंपियनशिप दूसरी जगहों के बजाय रिंग में डिफेंड होती ज्यादा दिखाई दे रही है।
24/7 नियमों के सस्पेंशन से फैंस की इसके प्रति दिलचस्पी कम होती जा रही है। बेहतर होगा कि WWE, इसके नियमों के साथ ज्यादा छेड़छाड़ ना करे।
ये भी पढ़ें: फैंस के 5 सबसे चहेते सुपरस्टार्स को WWE में कौन लाया था
# अधिक महिला सुपरस्टार्स को शामिल किया जाए
शुरुआती दिनों में ऐसा देखा जा रहा था कि 24/7 चैंपियनशिप को केवल पुरुष रेसलर्स के लिए ही बनाया गया है लेकिन कैली कैली ने चैंपियन बनकर इस बात को गलत साबित कर दिया था। उसके बाद कार्मेला और टैमिना भी चैंपियन रह चुकी हैं।
सोचिए अगर रुसेव चैंपियन बनते हैं तो लाना को उनके खिलाफ देखना काफी दिलचस्प लम्हा होगा। उनके अलावा जिन्हें ऑन-स्क्रीन आने का कम समय मिलता है वो इस टाइटल फ्यूड में शामिल हो सकती हैं।