1- ऐज Royal Rumble मैच में जीत दर्ज करें
ऐज की वापसी को WWE जरूर ही खास बनाना चाहेगा। ऐसे में वो Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कर सकते हैं। ऐज ने पहले भी Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की है और उस समय भी वो चोट के बाद वापसी कर रहे थे। 10 सालों बाद एक बार फिर पूर्व WWE चैंपियन इतिहास को दोहरा सकते हैं।
ऐज इस बार शुरुआत में नजर आएंगे। ऐसे में अगर वो जीत दर्ज करते हैं तो ये उनके करियर की सबसे बड़ी जीत होगी। इसके साथ ही WWE भविष्य में ऐज की Royal Rumble जीत का उपयोग रोमन रेंस या ड्रू मैकइंटायर के साथ ड्रीम मैच में कर सकता है। इसके चलते WWE द्वारा ऐज को बड़े मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए बुक किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें;- 3 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2021 में 30वें स्थान पर चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
Edited by Ujjaval Palanpure