#2. जॉन सीना को WWE चैंपियन बनने के लिए कई खतरनाक मैच जीतने होंगे
अगर जॉन सीना WWE में वापसी के बाद नियमित रूप से शानदार प्रदर्शन करते हैं तो, WWE उन्हें 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए एक रोचक स्टोरीलाइन बना सकती है। WWE को उन्हें वापसी के बाद शुरुआत में टाइटल मैच से वंचित रखना होगा और उन्हें लगभग सभी मैच जीतने होंगे। इससे वह WWE टाइटल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सके।
वापसी के बाद जॉन सीना शुरुआत में Raw या SmackDown में कुछ प्रमुख WWE सुपरस्टार्स का सामना कर सकते है। इसमें प्रत्येक मैच को उनके करियर का आखिरी मैच के रूप में दिखाना होगा। जॉन सीना तब तक जीतते रहेंगे, जब तक कि उन्हें आखिरकार WWE चैम्पियनशिप मैच मिल नहीं जाता है।
यह स्टोरीलाइन WWE फैंस के दिलों को छू सकती है कि किस प्रकार जॉन सीना कई खतरनाक मैच जीतने के बाद 17वीं बार WWE चैंपियन बने।
#1. जॉन सीना को WWE में एक खतरनाक विलेन के रूप में करनी होगी वापसी
जॉन सीना WWE में एक विलेन के रूप में वापसी कर अपने फैंस को चौंका सकते हैं। WWE में पहले भी इस तरह के प्रयोग सफल हुए हैं। द रॉक ने 2003 में ऐसा किया था, और वह WWE फैंस के बीच और लोकप्रिय हो गए थे। जॉन सीना की एक खतरनाक विलेन के रूप में WWE में वापसी प्रशंसकों के लिए उपहार होगा।
इस माध्यम से जॉन सीना 17वीं WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं, और साथ ही WWE भी जॉन सीना के माध्यम से किसी अन्य रेसलर को प्रमोट कर सकती है। जोकि भविष्य में कंपनी में उनकी जगह ले सके। उदाहरण के लिए ड्रू मैकइंटायर के पास भी एक मौका होगा कि वह जॉन सीना को हराकर खुद को कंपनी में प्रमुख चेहरे के रूप में स्थापित कर सकते हैं।