इन दिनों डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार सैमी जेन (Sami Zayn) काफी सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि उन्होंने COVID-19 महामारी के चलते खुद को आइसोलेशन में रखने का फैसला लिया था। उनका ये फैसला इतना गलत साबित हुआ कि उनसे WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल भी ले लिया गया है।सैमी का बाहर रहने का निर्णय WWE के लिए बहुत बड़ा झटका है अब सवाल है क्या कंपनी उन्हें वापस लाएगी, अगर हाँ तो इस आर्टिकल में आप देख सकते हैं कैसे उनकी WWE में वापसी हो सकती है?ये भी पढ़ें: 8 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिनका लुक पूरी तरह बदल चुका हैबेबीफेस सैमी WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को कंफ्रंट करेंगेI am the Intercontinental Champion.Period.With the exception of Shinsuke, these men have no self-respect, and it says a lot about them that they were willing to participate in this tournament to begin with.Disappointed in all of them. https://t.co/PoLDrCINHe— Sami Zayn (@SamiZayn) May 16, 2020हील टर्न लेने से पहले सैमी जेन WWE रोस्टर के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। आमतौर पर विंस मैकमैहन ब्रेक लेने वाले सुपरस्टार्स को बड़ा पुश देते हैं और सैमी के साथ भी यही हो सकता है।WWE उन्हें उस टाइटल के लिए चैलेंज करने के लिए वापस बुला सकती है जो उन्होंने कभी हारा ही नहीं है या फिर ओपन चैलेंज भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जिसे स्वीकार कर सैमी चौंकाने वाली वापसी करें।NXT में वापसी करेंगेI think we can all agree Sami Zayn was better on NXT. The guy carried NXT back in 2013-2016 and became NXT champion— keenan fisher (@keenanfisher13) May 16, 2020पिछले कुछ महीनों में NXT को कंपनी की तीसरी बड़ी ब्रांड बनाने पर जोर दिया गया है और इस कारण उसकी लोकप्रियता में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। फिन बैलर (Finn Balor) और शार्लेट (Charlotte) जैसे बड़े नाम NXT में वापस जा चुके हैं और अब सैमी का भी नाम इस लिस्ट में जोड़ा जा सकता है।वो NXT फैंस के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं और AEW के साथ चल रही ज्यादा रेटिंग्स बटोरने की दौड़ में वो NXT को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं