द शील्ड की वापसी हो चुकी हैं और उसे लेकर सभी उत्साहित हैं। WWE यूनिवर्स जो अब तक केवल रोमन रेन्स, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स को सिंगल्स मैच में देखते आई थी उसे अब फिस्ट बम्प और शील्ड बॉम्ब देखने को मिल रहे हैं।
लेकिन इस समय WWE के पास "हाउंड्स ऑफ जस्टिस" को देने के लिए क्या है? उनकी बुकिंग काफी मजेदार होगी
#5 रोमन रेन्स का हील टर्न
रोस्टर पर कई लोग काफी समय से रोमन रेन्स के हील टर्न की मांग करते आ रहे हैं। रोमन रेन्स अपने किरदार में ऐसी कई भूमिकाएं निभा चुके हैं जहां हम उनके हील टर्न का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन उनका हील टर्न कभी देखने नहीं मिला।
लेकिन अब सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ मिलकर उन्होंने शील्ड का रीयूनियन करवाया है। लेकिन अगर शील्ड केवल कुछ समय के लिए रही तो?
इस बार रोमन रेन्स अपने भाइयों पर टर्न होकर हील रूप में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। अगर इसे सही ढंग से करवाया गया तो ये रैसलमेनिया 34 का मैच साबित हो सकता है। लैसनर, एम्ब्रोज़ और रोमन फास्टलेन 2016 पर भिड़ चुके हैं। ये मूव कंपनी के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।