Royal Rumble के पहले विमेंस डिवीज़न को बुक करने के 5 तरीके

26505-1515006740-800

28 जनवरी को WWE में पहली बार महिला रॉयल रम्बल मैच होने वाला है और महिला रैसलर्स इतिहास रचने के बहुत करीब हैं। इस मैच में अपनी भागीदारी को लेकर असुका, नेओमी और स्मैकडाउन लाइव से द रायट स्क्वॉड सहित कई महिला रैसलर्स ने घोषणा कर चुकी है। यह मैच कुछ ही हफ्तों के अंदर होने वाला है और यह WWE की महिला रैसलर्स को शानदार अवसर प्रदान करेगा। अभी तक यह साफ़ हो चुका है कि इस मैच में हमें लगभग दस सरप्राइज कॉल-अप्स देखने मिल सकते हैं। तो आइए बात करते हैं उन पांच जगह जहां महिला रैसलर्स को इस मैच से पहले बुक किया जा सकता है ।

Ad

#5 मैंडी रोज और सोन्या डेविल को रॉ में सिंगल्स मैच जीतने की जरुरत

पेज के साथ मैंडी रोज और सोन्या डेविल को रॉ में आए हुए दो महीने हो चुकें हैं। इस तिकड़ी ने पहले ही घोषणा कर दिया था कि वे रॉयल रम्बल मैच की हिस्सा होंगी, लेकिन इसके बाद भी WWE यूनिवर्स को ऐसा नहीं लगता है कि इन दोनों का योगदान उतना बड़ा होगा। मैंडी रोज और सोन्या डेविल को अभी तक रॉ में सिंगल्स मैच में लडते हुए नहीं देखा है, इसी कारण से फैन्स इनके बारे में ऐसा सोचता है। इस मैच से पहले WWE को इनको पुश देना चाहिए ताकि फैन्स की मानसिकता बदल सके। इसे भी पढ़ें: Royal Rumble के इतिहास के 5 सबसे शानदार WWE चैंपियनशिप मैच

#4 बैकी लिंच को शार्लेट के ऊपर पुश करने की जगह जरुरत

bl

शार्लेट हालांकि स्मैकडाउन चैंपियन हैं लेकिन वे रॉयल रम्बल मैच में भाग नहीं ले सकती, तो आने वाली हफ्तों में इनको आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है। खासतौर से तब जब वे अपनी टाइटल को डिफेंड नहीं करेंगीं। बैकी लिंच ने इसी हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में वापसी की है। हालांकि उनका यह साल उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन इसके बाद भी उन्होनें यह साबित किया कि वे द रायट स्क्वाड से उपर क्यों हैं। बैकी को लोग इस डिवीज़न के भविष्य के रूप में देखते थे लेकिन शार्लेट के आने के बाद परिस्थितियां बदल गयीं। बैकी ऐसी रैसलर हैं जिन्हे लोग रम्बल मैच जीतता देखना पसंद करेंगे और मैच से पहले अगर उनको पुश दिया जाए तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा।

#3 नाया जैक्स को फिर से खतरनाक बनने की जरुरत

nj

एनएक्सटी में शानदार प्रदर्शन करने पर 2016 में नाया जैक्स को मेन रोस्टर में शामिल किया गया। नाया को वो अवसर प्राप्त नहीं हुए जिसकी वो वाकई में हकदार थीं और अब ऐसा लगता है कि उनको एंजो अमोरे के साथ अजीबोगरीब स्टोरीलाइन में शामिल कर दिया गया है। इस मैच को जीतने की वे प्रवल दावेदार थीं लेकिन उनको इस मैच में शामिल न करने का आश्चर्यजनक फैसला लिया गया है। नाया को इस मैच से पहले विमेंस डिवीज़न में वापसी करने का रास्ता खोजना होगा ताकि वे रॉयल रम्बल मैच में भाग ले सकें।

#2 असुका को रॉ विमेंस चैंपियन बनना चाहिए

arw

असुका इस वक्त कम्पनी की सबसे प्रभावशाली फिमेल रैसलर हैं और उनको रॉयल रम्बल में शामिल कराकर उन्हे एलिमिनेट करना उनको कमजोर साबित करेगा। इस पूर्व एनएक्सटी चैंपियन ने वर्तमान चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को भी हराया है जिसका मतलब है उन्हें भविष्य में विमेंस टाइटल को जीतने के लिए अवसर दिया जाएगा। असुका को रॉयल रम्बल में शामिल ना करके उन्हें वीमेन चैंपियनशिप का मैच देना उनके लिए बेहतर होगा ताकि एक चैंपियन के तौर पर वे रैसलमेनिया के मैचज रोमांचक बन सकें।

#1 कार्मेला को मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट से कैश इन करना होगा

mitb

कार्मेला ही एक अकेली ऐसी महिला रैसलर है जिन्होंने मेन रोस्टर में कोई चैंपियनशिप नहीं जीती है और रॉयल रम्बल में भी शामिल नहीं हैं। इस पूर्व एनएक्सटी स्टार का इस मैच में शामिल करने का कोई मतलब नहीं है, खासतौर से तब जब वे विमेंस चैंपियन बनने के करीब हैं। फिलहाल उनका फोकस कहीं और है लेकिन कुछ हफ्ते पहले जब शार्लेट विचलित हो गईं थीं तो कार्मेला के पास चैंपियन बनने का मौका था। अगर वे किसी बड़े मैच का हिस्सा होना चाहती हैं तो उनको सबसे पहले मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना होगा। कार्मेला अपने करियर के इस पड़ाव पर शायद ही शार्लेट को हरा सके तो उनकों इस वक्त केवल अपने इस कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करने पर ध्यान देना चाहिए। लेखक – फिल्लिपा मैरी अनुवादक- तनिष्क सिंह तोमर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications