WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया को शुरु होने में अब बस कुछ हफ्ते ही बांकी है। ऐसे में फैंस को जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच रैसलमेनिया पर मुकाबले को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है। फैंस पिछले 15 साल से इस मैच का इतंजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस मैच की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पूरी दुनिया में WWE के फैंस इस मैच को रैसलमेनिया पर देखना चाहते हैं हम उम्मीद करते हैं कि इस बार WWE उन्हें निराश नहीं करेगा। खैर ये तो समय बताएगा कि क्या WWE फैंस का परवाह कर इस मैच को बुक करता है या फिर हमेशा की तरह इस बार हमें यह मैच नहीं देखने को मिलेगा। इसी कड़ी में हमारे पास 5 ऐसे तरीके हैं जिससे अगर रैसलमेनिया 34 पर सीना और अंडरटेकर के बीच मुकाबला होता है तो इसे कैसे दिलचस्प बनाया जा सकता है।
अंडरटेकर अपने करेक्टर को ब्रेक कर मार्क कैलावे के रुप में आएं
अंडरेटकर आखिरी बार WWE में रैसलमेनिया 33 पर नज़र आए थे जहां उन्हें रोमन रेंस से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में हार के बाद अंडरटेकर ने अपने गल्वस, हैट और कोट रिंग में ही छोड़ दिया था। अगर WWE चाहे तो सीना के साथ मुकाबले में उन्हें एक अलग कैरेक्टर में पेश कर सकता है। कंपनी लंबे समय से चले आ रहे उनके आइकॉनिक करैक्टर को खत्म कर नए करैक्टर को लाकर इस मुकाबले को दिलचस्प बना सकती है। क्यों न WWE अंडरटेकर को उनके असली नाम मार्क कैलावे के रुप सुपरनैचुरल गिमिक में रुप में लाएं। इसे भी पढ़ें: रोमन रेंस को सस्पेंड करने और लैसनर के साथ अगले मुकाबले को लेकर WWE का बड़ा बयान
एक WWE लैजेंड को स्पेशल गेस्ट रेफरी के रुप में शामिल किया जाए
इस बात पर चर्चा करने का कोई तुक नहीं है कि अंडरटेकर बनाम जॉन सीना के मैच में रिंग एक्शन में कमी देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों सुपरस्टार WWE के सबसे बड़े दिग्गज सुपरस्टार हैं। हालांकि इस मैच में एक WWE लैजेंड को स्पेशल गेस्ट रेफरी बनाकर इस मुकाबले को और दिलचस्प बनाया जा सकता है। इससे पहले हम रैसलमेनिया 28 पर ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर के मुकाबले में शॉन माइकल्स को स्पेशल गेस्ट रेफरी के रुप में देख चुके हैं।
जॉन सीना हील के रुप में बदलकर केन को रिटायर कर दें
इस मुकाबले को इस तरह से बुक कर और दिलचस्प बनाया जा सकता है। पिछले कई सालों से हम जॉन सीना को एक बेबीफेस के रुप में देखते आ रहे हैं अब समय आ गया है कि उन्हें एक हील के रुप में बुक किया जाए। हील के रुप में बुक कर उन्हें केन के खिलाफ मुकाबले में शामिल किया जाए और बीच में किसी भी तरह अंडरटेकर को शामिल कर सभी को चौंका दिया जाए। WWE को इस पर जरुर विचार करना चाहिए।
विंस मैकमैहन की उपस्थिति में करियर बनाम करियर मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाए
इस मुकाबले को विंस मैकमैहन की उपस्थिति में और दिलचस्प बनाया जा सकता है। WWE को पता है कि सीना बनाम अंडरटेकर का मकुाबला बिजनेस के नजरिएं से काफी अहम होगा। इस मैच में करियर बनाम करियर शर्त के रुप में बुक किया जाना चाहिए और विंस मैकमैहन के सामने इस इसके लिए बकायदा कॉन्ट्रैक्ट साइन होना चाहिए।
द अमेरिकन बडास के रुप में वापसी करें अंडरटेकर
ऐसी अफवाहें उड़ रही है कि रैसलमेनिया पर अंडरटेकर अपनी पुरानी गिमिक द अमेरिकन बडास के रुप में वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह काफी शानदार होगा। खैर सबसे महत्वपूर्ण चीज तो यही है कि रैसलमेनिया 34 पर हमें जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच मुकाबला जरुर हो। लेखक: आबिद खान अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव