इस हफ्ते WWE RAW के एपिसोड को केवल 1.52 मिलियन दर्शकों ने देखा था और देखा जाए तो WWE के स्तर से यह काफी कम व्यूअरशिप है। RAW कंपनी का फ्लैगशिप शो है इसलिए शो की रेटिंग में गिरावट आना WWE के लिए काफी चिंता का विषय है और ऐसा लग रहा है कि शोज की रेटिंग बढ़ाने के लिए बैकस्टेज प्लान बनाए जा रहे हैं। यही वजह है कि WWE RAW के शो में जल्द ही कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो हील और फेस दोनों किरदारों में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं Talking a source just now who said the record low RAW rating news isn’t “sitting well” with those in power. To a point where they expect some reactionary decisions to be made. Time will tell.— WrestleVotes (@WrestleVotes) December 16, 2020इसी बदलाव के मद्देनजर अगले हफ्ते RAW में कुछ सुपरस्टार्स की वापसी कराई जा सकती है और साथ ही, कई सुपरस्टार्स अपने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिसका इस्तेमाल कर WWE RAW की रेटिंग बढ़ाने के लिए कर सकती है।5- कीथ ली हील टर्न लेकर WWE RAW में ड्रू मैकइंटायर के साथ फ्यूड की शुरुआत करेंBask in it.#WWERaw @RealKeithLee pic.twitter.com/pcO4Vdl9HP— WWE Universe (@WWEUniverse) September 22, 2020WWE RAW में कीथ ली का वर्तमान गिमिक काफी साधारण है और इससे उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हो रहा है। उनके कैरेक्टर को बचाने का तरीका यही है कि कंपनी उन्हें टील टर्न कराकर WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर से उनका फ्यूड कराए। हालांकि, कीथ ली अगर इस दौरान द स्कॉटिश साइकोपैथ से हार भी जाते हैं तो भी इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा।ये भी पढ़ें: WWE TLC 2020 से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिएआपको बता दें, रेसलमेनिया 37 में ड्रू मैकइंटायर vs कीथ ली vs ब्रॉक लैसनर के मैच कराए जाने की अफवाह है और अगर ऐसा है तो ली अगले हफ्ते RAW में हील टर्न लेते हुए ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं। हालांकि, कई लोग ली को हील टर्न कराने के पक्ष मे नहीं है लेकिन गिरते रेटिंग को देखते हुए कंपनी अगले हफ्ते RAW में ली को विलन बनाने का फैसला ले सकती है।