5 तरीके जिनसे WWE को रोमन रेंस को एक बेबीफेस नहीं बनाना चाहिए

तरीके जिनसे WWE रोमन रेंस को एक बेबीफेस बना सकती है
तरीके जिनसे WWE रोमन रेंस को एक बेबीफेस बना सकती है

#2 रोमन रेंस रिंग से दूर हो जाएं और एक बेबीफेस के तौर पर वापसी करें

Ad
रिंग से दूर हो जाएं और एक बेबीफेस के तौर पर वापसी करें
रिंग से दूर हो जाएं और एक बेबीफेस के तौर पर वापसी करें

रोमन रेंस से पहले इस आइडिया को कई रेसलर्स पर आजमाया गया है और उसके नतीजे बेहद संतोषजनक रहे हैं। ऐसे में अगर WWE इसी फॉर्मूले को अपनाती है तो वो सही रहेगा, पर क्या वाकई में ये एक सही कदम है? रेंस एक ऐसे रेसलर हैं जिनका SmackDown में हर हफ्ते रहना बेहद जरूरी है।

Ad

इसलिए किरदार में हल्के बदलाव करके इन्हें धीरे धीरे बेबीफेस बनाया जाए तो वो अच्छा रहेगा। ऐसा ना करने से कहानी को नुकसान होगा और इनके किरदार को जो नुकसान होगा वो एक अलग बात है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं एक ऐसे तरीके पर जो शायद इन सबसे ज्यादा कारगर हो।

#1 रोमन रेंस के लिए द शील्ड का फिर से स्थापित ना होना

द शील्ड का फिर से स्थापित होना
द शील्ड का फिर से स्थापित होना

शील्ड के वो दिन फैंस को आज भी याद होंगे जब रॉलिंस, रेंस और एम्ब्रोज़ एक साथ आकर किसी भी रेसलिंग ग्रुप या रेसलर पर भारी पड़ते थे। ये वो दौर था जिससे सबको लाभ हुआ लेकिन अब जब एम्ब्रोज़ कंपनी के साथ नहीं हैं तो क्या ऐसे में इन दोनों को साथ आकर शील्ड को वापस से बनाना चाहिए।

अगर सही मायनों में देखा जाए तो ये सिर्फ एक नॉस्टेल्जिया बनाएगा और उसके अलावा आपको इस एसोसिएशन से और कुछ प्राप्त नहीं होगा। इसलिए कंपनी को इस आईडिया को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि वो रोमन रेंस के किरदार को खराब कर देगा जो किसी भी रूप में सही नहीं है।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications