प्रो रेसलिंग बिजनेस में काम करने वाले हर रेसलर्स का यह सपना होता है कि वह WWE, NJPW या फिर AEW जैसी बड़ी रेसलिंग कंपनी में काम करे और इन कंपनी की सबसे बड़ी चैंपियनशिप जीते लेकिन बहुत कम रेसलर्स ही ऐसा कर पाते हैं। वर्तमान समय ने सभी सुपरस्टार कंपनी का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं।
विंस मैकमैहन की कंपनी में अभी तक हम सभी रेसलिंग फैंस को द रॉक, 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन, मिक फोली, ऐज, द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स जैसे बेहतरीन चैंपियन देखने को मिले हैं। इन सभी रेसलर्स की माइक और रिंग स्किल बहुत ही अच्छी थी। इस वजह से इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में कई बार चैंपियनशिप जीती थी और इनके चैंपियन बनने पर उस समय फैंस बहुत ज्यादा खुश हुए थे लेकिन ऐसा हर सुपरस्टार के साथ हो ऐसा जरूरी नहीं है।
यह भी पढ़ें: Money in the Bank 2020: 5 दिग्गज रेसलर्स जो मनी इन द बैंक लैडर मैच में अपोलो क्रूज की जगह ले सकते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिनके चैंपियनशिप जीतने पर फैंस दुखी हुए।
#5 डेविड आर्क्वेट- WCW वर्ल्ड चैंपियन
डेविड आर्क्वेट ने WCW रेसलिंग कंपनी द्वारा 2000 में निर्मित मूवी 'रेडी टू रंबल' में मुख्य किरदार निभाया था। रेडी टू रंबल मूवी की शूटिंग पूरी होने के बाद इस मूवी के प्रमोशन के लिए कंपनी ने उन्हें WCW वर्ल्ड चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल किया था।
इस स्टोरीलाइन की शुरुआत में डेविड एरीना में फैंस के बीच बैठे होते हैं और यहां इनका सामना एरिक बिशफ से होता है। इसके बाद डेविड सिंगल मैच में एरिक बिशफ को हरा देते हैं और नए WCW वर्ल्ड चैंपियन बन जाते है। डेविड आर्क्वेट के चैंपियनशिप जीतने से फैंस बहुत ज्यादा खुश नहीं थे।
#4 विंस रुसो- WCW वर्ल्ड चैंपियन
डेविड आर्क्वेट की तरह फैंस विंस रूसो के भी WWE चैंपियन बनने पर खुश नहीं थे क्योंकि उस समय फैंस का मानना था कि कंपनी पिछले कुछ साल से रोस्टर के बेहतरीन और काबिल रेसलर्स को मौका नहीं दे रही थी। इस टाइटल को उन्होंने नाइट्रो ब्रांड के एपिसोड में हॉल ऑफ फेमर बुकर टी को स्टील केज मैच में हराकर जीता था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं