Clash of Champions के इतिहास के 5 सबसे बेकार टाइटल चेंज

b09b9-1512962825-800

इस सप्ताह के आखिर में स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस होने वाला है। WWE के इस साल के आखिरी पीपीपी को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि यह पीपीवी स्मैकडाउन ब्रांड का दूसरा संस्करण है, क्योंकि इससे पहले यह पीपीवी रॉ ब्रांड पर होता था और तब इसका नाम नाइट ऑफ चैंपियंस था, लेकिन ब्रांड विभाजन के बाद जब यह स्मैकडाउन में आया तब इसका नाम क्लैश ऑफ चैंपियंस रखा गया। इसे भी पढ़ें: WWE Clash of Champions में रैंडी, नाकामुरा vs सैमी, ओवंस के मैच में होंगे 2 रैफरी आज हम आपको इन पीपीवी पर हुए अब तक के सबसे बेकार टाइटल चेंज के बारे में बताएंगे, तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं क्लैश ऑफ चैंपियंस और नाइट ऑफ चैंपियंस के इतिहास के 5 सबसे खराब टाइटल चेंज पर।

Ad

कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर ने जीती टैग टीम चैंपियनशिप (नाइट ऑफ चैंपियंस 2010)

साल 2010 में नाइट ऑफ चैंपियंस पर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीम टर्मोइल मैच हुआ जिसमें कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के सामने ईवन बॉर्न और मार्क हेनरी थे। इस मैच में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर ने जीत हासिल की। लेकिन वास्तव कोडी रोड्स और मैकइंटायर की जीत ने सबको हैरान कर दिया, क्योंकि वह जीत के हकदार नहीं थे। कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर ने इस खिताब को जीतने से दो दिन पहले टैग टीम के रुप डेब्यू किया था और फिर टाइटल जीतने एक महीने बाद गंवा दिया।

यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना ने सैथ रॉलिंस को हराया (नाइट ऑफ चैंपियंस 2015)

32b4d-1512963730-800 (1)

साल 2015 में सैथ रॉलिंस दुनिया पर राज कर रहे थे। सैथ रॉलिंस पहले ऐसे रैसलर थे जिन्होंने रैसलमेनिया पर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश किया था। इसके अलावा उन्होंने अपने ही अंदाज ही में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को हराया। समरस्लैम पर उन्होंने सीना को हराकर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप अपने नाम की और सैथ इसी के साथ एक समय पर दो टाइटल रखने वाले पहले रैसलर बने, लेकिन 2015 में नाइट ऑफ चैंपियनशिप पर उनकी सीना के खिलाफ हार हुई, और सीना ने यूनाइटेड स्टेट चैंपियन बने, यह वाकई काफी अजीब फैसला था।

WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए गोल्ड और स्टारडस्ट ने द उसोज को हराया (नाइट ऑफ चैंपियंस 2014)

655ee-1512964808-800

मेन रोस्टर पर डेब्यू करने करने के चार साल बाद मार्च 2014 में द उसोज ने पहली बार टैग टीम टाइटल जीता। लगभग 200 दिनों के तक टाइटल होल्ड करने के बाद द नाइट ऑफ क्लैश पर वह गोल्ड और स्टारडस्ट से हार गए। द उसोज की ये हार काफी हैरान कर देने वाली थी। हालांकि तीन महीने बाद उन्होंने टाइटल फिर अपने नाम किया। हमें लगता है कि उन्हें टाइटल से तीन महीने दूर रखने को कोई तुक नहीं था।

यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस ने रुसेव को हराया (क्लैश ऑफ चैंपियंस 2016)

471b7-1512965582-800 (1)

2016 में क्लैश ऑफ चैंपियन पर रोमन रेंस ने रुसेव को हराकर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप अपने नाम की, लेकिन देखा जाए तो यह एक गलत फैसला था। रुसेव की जब रोमन रेंस से हार हुई तब उन्हें एक पुश की जरुरत थी, इस पीपीवी पर उन्हें जीत हासिल करनी चाहिए थी। रुसेव की इस हार के बाद WWE में सफर काफी खराब हो गया।

WWE चैंपियनशिप के लिए डैनियल ब्रॉयन ने रैंडी ऑर्टन को हराया (नाइट ऑफ चैंपियंस 2013)

106c4-1512967168-800 (1)

साल 2013 में नाइट ऑफ चैंपियंस पर डैनियल ब्रॉयन ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की, लेकिन डैनियल की इस जीत पर कई लोगों का मानना था कि WWE ने समरस्लैम 2013 पर इस जीत का क्लू दे दिया था। कई मायनों में डैनियल का यहां जीतने का कोई मतलब नहीं था। डैनियल की यह जीत एक लंबी स्टोरीलाइन को हिस्सा का नहीं थी। लेखक: निकोलस, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications