1- Royal Rumble 1999
Ad
Ad
Royal Rumble 1999 को इतिहास के सबसे खराब मैचों में से एक माना जाएगा। इस मैच के विजेता विंस मैकमैहन रहे थे। ये सबसे बड़ी और निराशाजनक चीज़ थी। WWE के पास यहां कई अलग-अलग ऑप्शन थे। इसके साथ ही मैच में कोई भी बड़ी एंट्री देखने को नहीं मिली थी।
द रॉक का विंस मैकमैहन की मदद करने का मुख्य कारण भी किसी को समझ नहीं आ रहा था। साथ ही शॉकिंग अंत तैयार करने के चक्कर में उन्होंने मैच में मध्य को बोरिंग बना दिया। इसकी वजह से ही मुकाबला बुरी तरह फ्लॉप हुआ।
ये भी पढ़ें;- WWE Royal Rumble इतिहास के 5 सबसे धमाकेदार और यादगार मैच
Edited by Ujjaval Palanpure