रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। हर कोई इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। WWE सालों से इस इवेंट का आयोजन कर रहा है और यहां कई जबरदस्त मैच देखने को मिल चुके हैं। इस इवेंट में सबसे अहम Royal Rumble मैच होते हैं। WWE द्वारा Royal Rumble मैच का आयोजन किया जाता है और इसके विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania) में टॉप चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे कम एलिमिनेशन करने के बावजूद Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कीRoyal Rumble मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और अंत तक बचे रहने वाले स्टार को जीत मिलती हैं। इतिहास में ढेरों Royal Rumble मैचों का आयोजन किया गया है। इसके बावजूद कुछ ही ऐसे मैच है जो फैंस को हमेशा ही याद रहेंगे। साथ ही कुछ मुकाबले भूलने लायक रहेंगे। खैर, हम 5 Royal Rumble मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा।5- Royal Rumble 199229 years ago, the 1992 Royal Rumble happened. It’s considered to be one of the greatest Royal Rumbles of all time. pic.twitter.com/l6uY1DYJpz— Fightful Wrestling (@FightfulWrestle) January 19, 2021Royal Rumble 1992 को इतिहास के सबसे अच्छे मैचों में से एक माना जाएगा। इस मैच में कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिली थी। मैच को अच्छा बनाने के लिए सही विजेता और मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स का चयन सबसे अहम रहता है। इस मैच में दोनों ही चीज़ें जबरदस्त रही। साथ ही विजेता को WWE चैंपियनशिप मिलने वाली थी।"This isn't fair to Flair" 🔥🔥 Today marks the 29th anniversary of the greatest Royal Rumble in WWF/E history. To this day no rumble match came close to topping the 1992 rumble. Tho this was before my time, the story that was told by Ric, Heenan & Monsoon was amazing 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/6AM1e6V2zk— Indigo Uchiha 🇯🇲🗽 (@El_indicud) January 19, 2021ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट हुएइसके चलते मैच और रोचक बन गया। इस मुकाबले में रिक फ्लेयर को जीत मिली थी। उनके अलावा यहां हल्क होगन, शॉन माइकल्स, रैंडी सैवेज, जेक रॉबर्ट्स, द अंडरटेकर, टेड डीबियासी समेत ढेरों बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया था। उन्होंने मिलकर मैच को रोचक बनाया। विजेता से भी फैंस निराश नहीं थे क्योंकि फ्लेयर ने तीसरे स्थान पर एंट्री की थी और अंत तक जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्हें जीत मिली।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।