रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी करीब है और हर कोई इसके लिए उत्साहित है। WWE सालों से इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। साथ ही फैंस को इस तरह का मैच काफी ज्यादा पसंद आता है। Royal Rumble मैचों के अलावा पीपीवी में अन्य मुकाबले भी देखने को मिलते हैं। इसके बावजूद हर किसी का ध्यान Royal Rumble मैचों पर होता है और इस मुकाबले के विजेता को WrestleMania में बड़ा मौका मिलता है।1988 के बाद से लगातार Royal Rumble मैचों का आयोजन हो रहा है। इस मैच की वजह से कई सुपरस्टार्स के करियर शीर्ष पर पहुंचे हैं। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स इस मैच की वजह से वर्ल्ड चैंपियंस भी बने हैं। Royal Rumble मैचों में अक्सर विजेता का प्रदर्शन जबरदस्त होता है और वो सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहता है।January 31st 2010. Edge returned to win the Royal Rumble, he entered at No.28 and only took him 7 mins to win. #WWE pic.twitter.com/D9gwcVb3iw— WWE Today In History 🌐 (@WWE__History) January 31, 2016ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट हुएइसके बावजूद कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब सुपरस्टार्स ने बिना ज्यादा मेहनत किये भी Royal Rumble मैच जीते हैं। कई ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्होंने काफी कम एलिमिनेशन के बावजूद मैच में जीत दर्ज की है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने 2 या उससे कम एलिमिनेशन करने के बावजूद Royal Rumble मैच जीता है।5- WWE दिग्गज ऐज: Royal Rumble 2010 में 2 एलिमिनेशन की मदद से जीतJanuary 31st 2010, Royal Rumble. Edge eliminated John Cena to win the Royal Rumble. @EdgeRatedR #WWENetwork #WWE pic.twitter.com/kjT7nScPXy— WWE Today In History 🌐 (@WWE__History) January 31, 2015ऐज WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। इस स्टार ने 2010 के Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की थी। इस मैच में ऐज ने सरप्राइज एंट्री की थी और वो काफी समय बाद वापसी कर रहे थे। उन्होंने मैच में 29वें स्थान पर एंट्री की थी।साथ ही वो अंतिम समय में आए थे। इसके चलते उन्हें ज्यादा एलिमिनेशन करने का मौका नहीं मिला था। खैर, वो मैच में सिर्फ दो एलिमिनेशन कर पाए। उन्होंने सिर्फ क्रिस जैरिको और जॉन सीना को एलिमिनेट किया था। उन्हें यहां ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।