रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी अब धीरे-धीरे करीब आते जा रहा है। हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित है और WWE सालों से इसका आयोजन करा रहा है। इस पीपीवी में सबसे अहम Royal Rumble मैच होते हैं जहां विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania) में चैंपियनशिप मैच मिलता है। WWE ने पहली बार 1988 में इवेंट का आयोजन किया था।
इसके बाद से लगातार Royal Rumble मैच देखने को मिल रहा है और फैंस भी काफी उत्साह से हर साल इस मैच का इंतजार करते हैं। WWE के इतिहास में Royal Rumble मैचों द्वारा कई सुपरस्टार्स के करियर बेहतर हुए हैं और उन्हें जबरदस्त पुश मिला है। WWE में कई बड़े और दिग्गज स्टार्स ने Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जो सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में आखिरी सुपरस्टार के रूप में एलिमिनेट हुए
साथ ही यहां शानदार हासिल की हुई है। इसके बावजूद हर एक सुपरस्टार की किस्मत एक जैसी नहीं होती। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जो कई बार Royal Rumble मैच का हिस्सा बने हैं लेकिन उन्हें कभी जीत नहीं मिली है। इसलिए हम 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने कभी Royal Rumble मैच नहीं जीता है।
5- Royal Rumble मैच में कभी नहीं जीते डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन को पिछले दशक के सबसे बड़े और बेहतर सुपरस्टार्स में से एक माना जाएगा। उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा नाम कमाया है और कई बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने हैं। साथ ही उन्होंने WrestleMania मेन इवेंट करने के साथ दिग्गजों को पराजित भी किया है। इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी Royal Rumble मैच में उन्हें कभी जीत नहीं मिली है।
वो कई सारे Royal Rumble मैचों का हिस्सा रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने अबतक एक भी बार इस मुकाबले में जीत दर्ज नहीं की है। इस बार भी वो मैच का हिस्सा रहेंगे और उनके पास अहम मौका होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।