विंस मैकमैहन द्वारा रोमन रेंस की वापसी की एलान के बाद अब हर कोई रोमन रेंस को रॉ में देखने के लिए उत्सुक है। हर कोई जानना चाहता है कि रोमन रेंस क्या बोलने वाले है? संभव यह है कि वह अपनी बीमारी से लड़ायी को लेकर ही बात करेंगे।जिस रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस ने WWE से जाने का एलान किया था। उस एपिसोड में उनका हौसला बढ़ाते हुए कई रैसलर देखने को मिले थे, जिसमें डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, नाया जैक्स, ट्रिपल एच और ब्रॉन स्ट्रोमैन शामिल है।
रोमन रेंस की वापसी के बाद इनमे से कुछ रैसलर एक बार फिर रोमन रेंस के साथ देखने को मिल सकते है। भले ही WWE के रिंग में रोमन रेंस के बहुत कम दोस्त नज़र आते हो, लेकिन बैकस्टेज रोमन रेंस की दोस्ती हर किसी से काफी अच्छी है, खासकर उनके पुराने टैग टीम पार्टनर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ से। तो आइए जान लेते है उन 5 रैसलर के बारे में जो रोमन रेंस को उनके सैगमेंट के दौरान इंटरप्ट करते हुए नज़र आ सकते है।
5- सैथ रॉलिंस
रॉयल रंबल जीतने के बाद सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में चुनौती दी है। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस दोनों WWE में ही नहीं, बल्कि असली जिंदगी में भी काफी अच्छे दोस्त हैं। यहीं कारण है कि इस रॉ के एपिसोड में जब रोमन रेंस अपना सैगमेंट खत्म कर लेंगे। उसके बाद सैथ रॉलिंस रिंग में आ सकते हैं। इसके बाद रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की आपस में बातचीत होगी, जिसमें वह रोमन रेंस की हेल्प और टीम शील्ड के टूटने को लेकर बात कर सकते हैं। रोमन रेंस इस दौरान सैथ रॉलिंस को रॉयल रंबल 2019 जीतने के लिए बधाई देंगे और उनसे रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने का वादा ले सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं