# बैकी लिंच vs शायना बैज़लर
बैकी लिंच रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी थीं। हालांकि इस बीच उन्हें स्मैकडाउन टाइटल गंवाना पड़ा लेकिन रॉ विमेंस टाइटल अभी भी उन्हीं के पास है। वहीं शायना बैज़लर कुछ समय पहले रॉ रोस्टर का हिस्सा बनी हैं और अभी तक का उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
अब अगर बैकी एक बार फिर रेसलमेनिया में जीत दर्ज करती हैं तो बैज़लर के समर्थक किसी भी हालत में उन्हें आलोचनाओं का शिकार बनाने में हिचकेंगे नहीं क्योंकि इस बात से सभी वाकिफ हैं कि पूर्व NXT विमेंस चैंपियन को फिलहाल इस बड़े पुश की सख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं
# अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच रेसलमेनिया का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप शानदार रहा है। आपको याद दिला दें कि रेसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर और रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस द्वारा द डेड मैन की हार को फैंस ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था।
हालांकि इस जीत से स्टाइल्स के हील कैरेक्टर को बड़ा पुश जरूर मिलेगा लेकिन द डेड मैन तीसरी रेसलमेनिया हार झेलने की स्थिति में नहीं हैं।
Published 04 Apr 2020, 13:49 IST