# एजे स्टाइल्स vs अंडरटेकर- करियर vs करियर मैच
WWE में आने से पहले भी एजे स्टाइल्स प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हुआ करते थे। दोनों अपने-अपने दौर के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में गिने जाते रहे हैं और यही बात रेसलमेनिया 36 के इनके मैच को खास बना रही है।
फैंस इनमें से किसी भी सुपरस्टार को संन्यास लेते नहीं देखना चाहते हैं इसलिए करियर vs करियर मैच की शर्त इस मैच को और भी दिलचस्प बना सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से बिना ऑडियंस के भी रेसलमेनिया 36 को सफल बना सकता है WWE
# ऐज vs रैंडी ऑर्टन- स्पेशल रेफरी(मिक फोली)
ऐज और रैंडी ऑर्टन कभी सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे तो कभी सबसे बड़े दुश्मन। 2011 में रिटायर होने के बाद रॉयल रंबल 2020 में ऐज ने इन रिंग रिटर्न किया था। रॉयल रंबल से अगली रॉ में ऑर्टन के अटैक से इनकी दुश्मनी ने एक नया रूप ले लिया था।
संभावनाएं हैं कि रेसलमेनिया 36 में ये दोनों आमने-सामने आने वाले हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स इससे पहले मिक फोली के साथ फ्यूड्स में शामिल रह चुके हैं इसलिए फोली अगर गेस्ट रेफरी बनते हैं तो इवेंट के प्रति फैंस की दिलचस्पी भी बढ़ जाएगी।