#3.रेसलमेनिया 2000
साल 2000 शायद WWE के इतिहास का सबसे अच्छा साल रहा था, लेकिन कई मेगास्टार्स के चोटिल होने के कारण इस साल हुए रेसलमेनिया में WWE को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। द अंडरटेकर और स्टीव ऑस्टिन के चोटिल होने के कारण ही द रॉक कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस बनकर उभरे थे लेकिन अगर डैडमैन और ऑस्टिन चोटिल न हुए होते तो और अगर ये दोनों सुपरस्टार्स मेनिया मैच कार्ड का हिस्सा होते तो यह यह शो और भी बेहतर हो सकता था।
#2.रेसलमेनिया 30
रेसलमेनिया 30 में डेनियल ब्रायन की जीत से फैंस को काफी ख़ुशी हुई लेकिन साथ इस शो के दौरान दो बड़े सुपरस्टार्स को चोट लगने के कारण इस शो को देखने का मजा ख़राब हो गया। आपको बता दें, रेसलमेनिया 29 में जॉन सीना के खिलाफ मैच के दौरान रॉक को पेट के मांसपेशियों में चोट आ गई थी और यह इंजरी इतनी गंभीर थी कि वह इस शो के बाद हुए रॉ में दिखाई नहीं दिए जहां वह आकर रेसलमेनिया 30 के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच सेट-अप करने वाले थे।
इसके बाद अपने एजेंट्स के कहने पर उन्होंने रेसलमेनिया में न लड़ने का फैसला किया जिस कारण रेसलमेनिया 30 में लैसनर को द अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ना पड़ा। इस मैच के दौरान डैडमैन कंकशन का शिकार हो गए जिसका इस मैच के क्वालिटी पर काफी असर पड़ा।