#4 समोआ जो
2018 साल समोआ जो के लिए अच्छा नहीं गया जहां उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए कुछ मौके दिए तो गए लेकिन इसमें उनकी हार ही हुई। डेनियल ब्रायन और समोआ जो के बीच में इससे पहले भी मुकाबले हो चुके हैं जहां अधिकतर समय समोआ जो ही भारी देखने को मिले। लेकिन यह तब की बात है जब डेनियल ब्रायन WWE में 1 फेस रैसलर थे। अब WWE ने डेनियल ब्रायन का कैरेक्टर फेस रैसलर से हील रैसलर में बदल दिया है। अब हमें इन दोनों के बीच जो भी मुकाबला देखने को मिलेगा वह काफी दिलचस्प होगा।
#3 एजे स्टाइल्स
स्मैकडाउन लाइव में स्टाइल्स ही एकमात्र ऐसे रैसलर हैं जो काफी लंबे समय तक WWE चैंपियनशिप अपने पास रखते हैं। हाल ही में डेनियल ब्रायन ने ही उन्हें हरा कर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ऐसे मैं भविष्य में हमें इन दोनों के बीच और भी मुकाबले देखने को मिलेंगे।अब रॉयल रंबल के लिए इन दोनों का मैच एलान हो चुका है, देखना होगा कि क्या स्टाइल्स एक बार फिर चैंपियन बनते हैं या नहीं।
Published 06 Jan 2019, 10:21 IST