4- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन इस वक्त WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें भी रेसलिंग की दुनिया में लाने में मार्क हेनरी का बहुत बड़ा हाथ रहा है। स्ट्रोमैन ने बस्टेड ओपन रेडियो को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अगर मार्क हेनरी न होते तो वह WWE सुपरस्टार नहीं बन पाते।
आपको बता दें, स्ट्रोमैन की हेनरी से सबसे पहली मुलाकात साल 2010 में स्ट्रांगमैन कम्पटीशन के दौरान हुई थी। इस दौरान स्ट्रोमैन ने हेनरी से खुद का परिचय कराते हुए कहा था कि वह हेनरी के बहुत बड़े फैन रहे हैं। इस मुलाकात के बाद हेनरी ही स्ट्रोमैन को WWE की नजर में लेकर आए थे।
3- WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन
पूर्व WWE यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन एक और सुपरस्टार हैं जिन्हें मार्क हेनरी ने WWE में करियर बनाने में मदद की थी। हालांकि, अधिकतर फैंस कॉर्बिन को पसंद नहीं करते हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अभी तक अपना हील कैरेक्टर काफी अच्छे से निभाया है।
आपको बता दें, जब कॉर्बिन WWE के डेवलपमेंटल ब्रांड FCW का हिस्सा थे तो मार्क हेनरी ने कॉर्बिन की तारीफ करके उनका हौसला बढ़ाया था। यही नहीं, हेनरी ने FCW में कॉर्बिन के करियर के दौरान उनका टैलेंट निखारने में भी काफी मदद की थी।