#3 जॉन सीना
Ad

जॉन सीना भी काफी समय से WWE के अंदर नजर नहीं आए हैं। रैसलमेनिया 34 से पहले हुई रॉ में वह फैंस को दिखे थे लेकिन इसके बाद से ही सीना रॉ में नजर नहीं आए हैं। उन्हें सिर्फ बड़े शोज के लिए कंपनी में लाया जा रहा है। उन्होंने टीवी पर अपना आखिरी मैच अक्टूबर में लड़ा था।
Ad
इसके बाद वह हमें क्राउन ज्वेल में भी काम करते हुए नजर आते लेकिन शो से जुड़े विवादों की वजह से उन्होंने इस शो में काम नहीं किया।
रैसलमेनिया एक बड़ा शो है और कंपनी जानती है कि सीना की वापसी न होना कितना बुरा साबित हो सकता है। सीना कुछ समय में लाइव इवेंट्स में अपनी वापसी करेंगे और इसके बाद वह रॉ में भी अपनी वापसी करते हुए नजर आएंगे।
ये तो तय है कि सीना रैसलमेनिया 35 में तो ज़रूर लड़ेंगे। भले ही वह इसके बाद कंपनी से कुछ समय का ब्रेक ले लें।
Edited by मयंक मेहता