#1 द अंडरटेकर

द अंडरटेकर ने अपना आखिरी मैच क्राउन ज्वेल में लड़ा था। ये मैच एक टैग टीम मैच था जिसमें अंडरटेकर और केन का सामना ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के साथ हुआ था।
इस मैच में टेकर की हार हुई थी और इसके बाद से ही वह WWE में लड़ते हुए नजर नहीं आए हैं। अंडरटेकर अब बूढ़े हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस साल कई मुकाबले लड़ लिए हैं।
अभी तक टेकर रिटायर नहीं हुए हैं और पूरी सम्भावना है कि रैसलमेनिया 35 में भी लड़ते हुए दिखेंगे।
अफ़वाहों के अनुसार टेकर का सामना जॉन सीना के साथ होगा लेकिन अभी ये सिर्फ अफवाहें हैं और इनपर भरोसा करना समझदारी नहीं होगी।
आजतक अंडरटेकर ने रैसलमेनिया को मिस नहीं किया है और अगले साल भी ऐसा ही हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि टेकर रॉयल रम्बल में ही अपनी वापसी करके किसी रैसलर के साथ दुश्मनी शुरू कर लें।