#4 किंग कांग बंडी
किंग कांग बंडी हाल में ही गुज़र गए, लेकिन वो अब भी हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा नहीं बने हैं, और उसकी सिर्फ एक ही वजह सामने आती है और वो है इनका कंपनी के खिलाफ एक लॉसूट का हिस्सा होना। इस केस में कई रैसलर्स ने कंपनी पर इस बात के इल्ज़ाम लगाए थे कि कंपनी रैसलर्स को लगने वाली चोटों के बारे में सही जानकारी नहीं देती, और इसकी वजह से कई रैसलर्स को भारी नुकसान होता है, और इस तरह की लड़ाइयों की वजह से उनके नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है। WWE के खिलाफ अमूमन केस लडने वाले कोंस्टनटिन क्यरोस ने इस केस में रैसलर्स की तरफ से पैरवी की थी, लेकिन US डिस्ट्रिक्ट जज वनेसा लिन ब्रायंट ने इस केस को सितंबर 2018 में खत्म कर दिया था।
Edited by PANKAJ