#2 सेबल
Ad

सेबल ने कंपनी में शुरुआत ट्रिपल एच के एक सहयोगी के तौर पर की थी, और उसके बाद वो अपने पति मार्क मेरो के साथ रिंग में आने लगी। अगर मंडे नाइट रॉ में कोई ज़बरदस्त डीवा थी तो वो सेबल थीं, और उनके प्रोमोज़ काफी ज़बरदस्त होते थे। इनके प्रोमोज से रेटिंग्स को फायदा होता था और साथ ही इन्हें प्लेबॉय मैगज़ीन में भी काम करने का मौका मिला।
हालांकि सेबल ने बाद में कंपनी को इस बात के लिए कोर्ट में घसीटा कि उनसे काफी अजीबोगरीब और गंदे काम करवाए जाते हैं, जिसके जवाब में विंस ने उन पर ही केस कर दिया, जिसे बाद में कोर्ट में ही सुलझा लिया गया। सेबल ने 2003 में कंपनी में वापसी की और अब वो ब्रॉक लैसनर की पत्नी हैं। वो इस समय रिंग या कंपनी में काम नहीं करती हैं, लेकिन वो आज भी काफी पसंद की जाती है।
Edited by PANKAJ JOSHI