#1 ब्रॉक लैसनर
Ad

ब्रॉक लैसनर अपने मन का काम करते हैं, और उन्हें कंपनी का लाइफस्टाइल नहीं पसंद है। 2004 में वो कंपनी छोड़ना चाहते थे, और कंपनी उनकी इस बात को मान गई, लेकिन सिर्फ एक शर्त पर: वो 6 साल तक कहीं रैसलिंग नहीं करेंगे। उस समय ब्रॉक कंपनी छोड़ने को लेकर इतने ज़्यादा तैयार थे कि उन्होंने इस शर्त को मान लिया।
लैसनर NFL का हिस्सा बने, जहां उनका प्रदर्शन निराशाजनक था, और उसके बाद उन्होंने कंपनी पर केस कर दिया ताकि ये शर्त हटा दी जाए। इस बीच वो NJPW में रैसलिंग करने लगे जिसकी वजह से कंपनी ने उन पर एक केस कर दिया। 2006 में दोनों पक्षों ने अपने केस को खत्म कर दिया और उसकी वजह से ब्रॉक 2008 में ऑक्टागोन का हिस्सा बने, तो वहीं 2012 से वो WWE के साथ काम कर रहे हैं जहां वो इस समय WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI