WWE में सबसे ज्यादा बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने वाले 5 सुपरस्टार्स

रॉब वैन डैम
रॉब वैन डैम

#2 द मिज़- 8 बार

द मिज़
द मिज़

अगर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की बात हो और द मिज़ का नाम न आए तो वह बात अधूरी मानी जाएगी। द मिज़ इतिहास के सबसे बड़े IC चैंपियन माने जाएंगे। मिज़ ने क्रिश्चियन को हराकर पहली बार यह चैंपियनशिप जीती थी।

उन्होंने IC चैंपियनशिप के लिए वेड बैरेट, डॉल्फ ज़िगलर, जैक रायडर, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ जबरदस्त फ़्यूड की है जो आज भी याद रखी जाती है। एक और टाइटल विन उन्हें सबसे ज्यादा बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बना सकती है।


#1 क्रिस जैरिको- 9 बार

जैरिको
जैरिको

क्रिस जैरिको WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने चायना (2), क्रिस बैन्वा (2), रॉब वैन डैम (2), क्रिश्चियन, जैफ हार्डी और रे मिस्टीरियो को हराकर कुल 9 बार हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को अपने नाम किया है।

वह कुछ ही ऐसे सुपरस्टार्स में से एक है जिन्होंने WWE के अलावा NJPW में भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है। उनका फिर IC टाइटल जीतना लगभग नामुमकिन है क्योंकि वह अभी AEW में काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- मिस्टीरियो के बेटे पर फिर से अटैक करने के बाद लैसनर के दुश्मन ने उन्हें बड़ी धमकी दी

Quick Links