क्राउन ज्वेल पीपीवी अब सिर्फ कुछ दिनों ही दूर है। इस शो का सबसे बड़ा मैच ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के बीच होगा। हर एक फैन इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। हाल ही में स्मैकडाउन के एपिसोड में द बीस्ट ने डोमिनिक, रे मिस्टीरियो और वैलासकेज़ पर जबरदस्त अटैक किया था।कंपनी ने ब्रॉक और केन को फेस-टू-फेस लाने का निर्णय लिया था। इस सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर ने डोमिनिक पर जबरदस्त अटैक किया था। बाद में जब मिस्टीरियो और वैलासकेज़, डोमिनिक के पास पहुंचे तब लैसनर ने पीछे से आकर दोनों सुपरस्टार्स पर F5 से हमला किया।ये भी पढ़ें:- दिग्गज केन वैलासकेज ने अपने WWE फ्यूचर पर बड़ा अपडेट दिया वैलासकेज़ इस अटैक के बाद काफी ज्यादा नाराज दिखाई दे रहे थे। हाल ही में केन वैलासकेज़ ने ट्विटर पर एक पोस्ट डालते हुए WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को धमकी दी। वैलासकेज़ ने लिखा कि उनकी फैमिली (रे मिस्टीरियो और डोमिनिक) पर अटैक ब्रॉक लैसनर को दूसरा घाव दे सकता है। इसके अलावा केन के लिखा कि ब्रॉक को उनके द्वारा दिया गया पहला घाव तो जरूर याद होगा।A second attack on the familia is gonna get you a second scar @BrockLesnar. You remember how it hurt the first time. Alístate @BrockLesnar que este segundo ataque a mi familia garantiza tu segunda cicatriz. https://t.co/S2YEfusDR2— Cain Velasquez (@cainmma) October 26, 2019अब लैसनर किस प्रकार से इस धमकी का जवाब देते हैं वह तो देखने वाली बात होगी। कई सारी रिपोर्ट्स के अनुसार, हमें इस मुकाबले का क्लियर फिनिश देखने को नहीं मिलेगा लेकिन अभी पीपीवी बाकी है। अब देखना होगा कि हमें क्राउन ज्वेल में एक नया चैंपियन देखने को मिलता है या नहीं। पूर्व UFC स्टार ने यहां ब्रॉक लैसनर को दिए पहले घाव को भी स्टोरीलाइन में जोड़ा है। इससे पहले ब्रॉक और केन के बीच UFC में फाइट हो चुकी है जिसमें केन को एक बड़ी जीत मिली थी। अब यह दोनों सुपरस्टार्स दूसरी बार 31 अक्टूबर को क्राउन ज्वेल में आमना-सामना करने वाले हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं