WWE या रैसलिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आपको काफी शोहरत और पैसा मिलता है, लेकिन एक तरफ जहाँ बाकी बिज़नेस में आप इस बात को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं कि आप सुरक्षित हैं, इस फील्ड में आप कभी भी चोटिल हो सकते हैं। ऐज, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और पेज इसके बहुत बड़े उदहारण हैं, क्योंकि एक तरफ जहाँ रेटेड आर सुपरस्टार को अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप चोट की वजह से छोड़नी पड़ी थी, तो वहीं स्टोन कोल्ड आज भी अपनी गर्दन में आई चोट की वजह से रिटायर्ड हैं। पेज एक ऐसी महिला रैसलर हैं, जिनमें बहुत हुनर है लेकिन वो भी अपनी चोट की वजह से इन-रिंग रैसलिंग से दूर हो गई हैं।हमारे द्वारा दिए गए उदहारण इस बात को स्पष्ट करते हैं कि रिंग में आपका करियर कभी भी खत्म हो सकता है, इसलिए खुद को भविष्य में किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी से बचाने के लिए कई रैसलर्स कंपनी के साथ काम करते समय ही अपना बिज़नेस भी शुरू कर देते हैं ताकि वो खुद के लिए आमदनी का एक ज़रिया बना लें और उन्हें भविष्य में कोई परेशानी ना हो।हालांकि ये ज़रूरी नहीं कि हर रैसलर के द्वारा किया गया बिज़नेस कामयाब ही हुआ हो, लेकिन फिर भी एक प्रयास करना तो अच्छी बात है, और इस आर्टिकल में उन 5 रैसलर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिनके अपने बिज़नेस हैं:#5 सैथ रॉलिंससैथ रॉलिंस WWE की शील्ड टीम का हिस्सा रहे हैं, और वो भूतपूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे। सैथ ने उभरते हुए रैसलर्स को ट्रेनिंग देने के लिए ब्लैक एंड ब्रेव रैसलिंग की स्थापना 2014 में की थी, और वो अबतक कई रैसलर्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपना फोकस ना केवल अच्छी ट्रेनिंग बल्कि मौकों पर भी रखा है, और अगर आप उनके इस रैसलिंग स्कूल के बारे में जानना चाहें तो आप https://www.blackandbravewrestling.com/ पर जा सकते हैं।इसके अलावा सैथ जल्द ही एक कॉफ़ी शॉप चेन की शुरुआत भी करने वाले हैं। View this post on Instagram Hey guys I’m opening a coffee shop soon! _____ @392caffe and I are partnering to bring @392dport to life in @downtowndavenport in early 2019! _____ It’s located on the corner of 3rd and Scott St. and is literally connected to @blackandbravewrestling _____ Give @392dport a follow for updates galore and coffee porn! A post shared by Seth Rollins (@wwerollins) on Dec 30, 2018 at 6:26am PSTGet WWE News in Hindi Here