#) पूर्व WWE सुपरस्टार मार्टी गार्नर को पेडीग्री से गंभीर चोट लगी थी
Ad

ट्रिपल एच का फिनिशर द पेडीग्री WWE का मोस्ट एक्सक्लूसिव और आईकॉनिक मूव्स में से एक हैं। सैथ रॉलिंस के अलावा हमने ज्यादा WWE सुपरस्टार्स को इस मूव का इस्तेमाल करते हुए नहीं देखा है। ट्रिपल एच इस मूव को शानदार तरीके से देते हैं, लेकिन 1996 में मार्टी गार्नर के खिलाफ इस मूव को देते समय वो बोच कर गए थे।
गार्नर ने इस मूव को पहले कभी नहीं लिया था और इसी वजह से वो सही पोजिशन में नहीं आए थे। वो ज्यादा कूंद गए थे और फ्लिप आउट करने की कोशिश कर रहे थे। ट्रिपल एच ने मूव दिया और इसका परिणाम गार्नर के लिए अच्छा नहीं रहा और उनकी गर्दन में चोट लगी। इस मूव से WWE सुपरस्टार को गंभीर चोट लगी, लेकिन कंपनी ने इसे बैन नहीं किया। गार्नर को 3 महीने तक एक्शन से दूर रहना पड़ा था।
Edited by Mayank Mehta