#) बकलबॉम्ब ने कई WWE सुपरस्टार्स को चोटिल किया है
सैथ रॉलिंस ने अपने करियर में बकलबॉम्ब का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया है, लेकिन WWE ने इस मूव पर रोक लगाई हुई है। इस मूव ने कई सुपरस्टार्स को रिंग में चोटिल किया है, जिसके कारण बड़े सुपरस्टार्स को लंबे समय के लिए बाहर होना पड़ा।
फिन बैलर के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में रॉलिंस ने बैरिकेड के ऊपर यह मूव दिया था। इसके कारण बैलर के कंधे में चोट लग गई और उन्हें अगली रात को ही अपने टाइटल को छोड़ना पड़ा।
स्टिंग को भी 2015 में नेक इंजरी इसी मूव से हुई थी, जब सैथ रॉलिंस ने उन्हें यह दिया था। स्टिंग को इस मूव के कारण रेसलिंग से ब्रेक लेना पड़ा और अंत में रेसलिंग से संन्यास लेना पड़ा।
पूर्व WWE सुपरस्टार कायरी सेन को भी चोट लगी थी, जब नाया जैक्स ने WWE Raw में यह मूव दिया था। बकलबॉम्ब रेसलिंग रिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे खतरनाक मूव साबित हुआ है और WWE ने इस मूव को बैन करके बहुत सही फैसला लिया है।