रेसलिंग से जुड़ी 5 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 5 जो गलत साबित होनी चाहिए 

आइए जानें इस हफ्ते की 10 बड़ी अफवाहें 
आइए जानें इस हफ्ते की 10 बड़ी अफवाहें 

#3 सच हो: विंस मैकमैहन ने एक मशहूर मूव से बैन हटाया

अब फैंस इस मूव को देख पाएंगे
अब फैंस इस मूव को देख पाएंगे

WWE में ऐसा कई मूव्स हैं जिन्हें विंस मैकमैहन ने बैन किया है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सुपरस्टार्स को ज्यादा चोट ना लगे। लेकिन ज्यादातर मौकों में इससे फैंस काफी दुखी हो जाते हैं क्योंकि उस मूव को सब पसंद करते हैं। कुछ समय पहले विंस मैकमैहन ने कैनेडियन डिस्ट्रॉयर नामक मूव को बैन कर दिया था लेकिन हाल ही में ये खबर मिली कि अब इस मूव से बैन हटा दिया गया है और ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि किसी ने विंस को एक रेसलर द्वारा इस मूव का इस्तेमाल करते हुए दिखाया।

#3 सच ना हो: ब्रिट बेकर को चोट लगी

ये खबर AEW के लिए अच्छी नहीं है
ये खबर AEW के लिए अच्छी नहीं है

AEW फाइट फॉर द फॉलन पे-पर-व्यू कई सुपरस्टार्स के लिए अच्छा साबित हुआ लेकिन ब्रिट बेकर उनमें से नहीं हैं। इस पीपीवी के दौरान ब्रिट एक टैग टीम मैच का हिस्सा थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें चोट लग गई।

इस मैच के दौरान उनसे एक बड़ी गलती भी हुई थी जब उन्होंने दुश्मन टीम की रेसलर को टैग दे दिया था। हालाँकि रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के अनुसार उनके साथ सिर्फ ये घटना ही नहीं घटी थी। उनके अनुसार बी प्रीस्टलि की किक से ब्रिट को चोट लग गई और इसका असर भी काफी गहरा था।

Quick Links