#3 सच होनी चाहिए: द उसोज जल्द वापसी कर सकते हैं
उसोज इस समय कंपनी से दूर हैं क्योंकि हाल फिलहाल में जिमी उसो को ड्रिंक करके गाडी चलाते हुए पकड़ा गया था। अब ऐसी खबरें हैं कि इन दोनों भाइयों की टैग टीम वापसी करने वाली है। एक अच्छी खबर ये होगी कि ये स्मैकडाउन की जगह रॉ का हिस्सा बनें क्योंकि ब्रांड की टैग टीम डिवीजन को इनके प्रोमोज एक्शन और कहानी की सख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें: स्वर्गीय रेसलर क्रिस बैन्वा के बेटे ने WWE को लेकर दिया बड़ा बयान, रेसलिंग करने की जताई इच्छा
#3 सच नहीं होनी चाहिए: WWE डैश वैल्डर का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा सकती है
रिवाइवल एक ऐसी टैग टीम है जिसकी जरूरत कंपनी को है। यही वजह है कि WWE ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ा दिया है। इसे कोई गलत मूव नहीं माना जाना चाहिए क्योंकि कंपनी ने 2017 में लगी चोट के कारण एक्शन से दूर रहने की वजह से ऐसा किया है। वैसे ये सिर्फ 10 हफ्तों के लिए ही हुआ है इसलिए इसका कोई खास प्रभाव नहीं हो सकता है।
Published 30 Sep 2019, 16:47 IST