रेसलिंग से जुड़ी 5 अफवाहें जिन्हें सच होना चाहिए और 5 जिन्हें नहीं होना चाहिए

गोल्डबर्ग - केविन ओवेंस
गोल्डबर्ग - केविन ओवेंस

#2 सच होनी चाहिए: जॉन मॉरिसन जल्द WWE में वापसी कर सकते हैं

जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन

जॉन मॉरिसन की वापसी की खबरों ने इंटरनेट और रेसलिंग फैंस को काफी अच्छा मोमेंट दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि जब ये 2011 में कंपनी छोड़कर गए थे उस समय इनके पास वो मौके नहीं थे। इन्होने इंडिपेंडेंट सर्किट और अन्य प्रमोशंस के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके साथ साथ ये अब फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं। हालांकि इन्होने PWInsider के ट्वीट पर एक मजाकिया जवाब दिया था, लेकिन ये वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: साशा बैंक्स ने सैथ रॉलिंस के ट्वीट की नकल की, 'द आर्किटेक्ट' ने बैंक्स की बेइज्जती कर दिया करारा जवाब

#2 सच नहीं होनी चाहिए: जैरी लॉलर की वापसी कम समय के लिए होगी

जैरी लॉलर
जैरी लॉलर

ऐसी खबरें हैं कि जैरी लॉलर की वापसी का फैसला खुद विंस मैकमैहन ने लिया है। दरअसल वो नहीं चाहते थे कि नए नाम कंपनी के फ्लैगशिप शो के अनाउंसर हों। इसलिए उन्होंने इस तरह का फैसला लिया जिससे एक पुराना फ्लेवर शो के फैंस को मनोरंजन प्रदान कर सके। प्रो रेसलिंग शीट के रायन सैटिन के मुताबिक ये वापसी ज्यादा लंबी नहीं होगी।

Quick Links