रेसलमेनिया 36 अब समाप्त हो चुका है और इस बार यह बड़ा इवेंट दो दिनों तक चला जहां कई शानदार मैच देखने को मिले। अब जबकि रेसलमेनिया समाप्त हो चुका है, इस वक़्त कई अफवाहें निकलकर सामने आ रही है। इस आर्टिकल में हम रेसलिंग से जुड़ी 5 अफवाहों के बारे में बात करने वाले हैं जो सच होने चाहिए और 5 अफवाहें जो गलत होने चाहिए।
#5 सच होनी चाहिए: विंस मैकमैहन ने पॉल हेमन को दी खास अनुमति
रेसलमेनिया के बाद हुए रॉ में कुछ शानदार स्टोरीलाइन और प्रोमो देखने को मिले। खबरें सामने आ रही है कि विंस मैकमैहन ने पॉल हेमन को खास अनुमति दी है और शायद यही कारण है कि रॉ में हुए प्रोमोज को काफी प्रशंसा मिल रही है।
यह भी पढ़े: 5 पूर्व सुपरस्टार्स जो शायद कभी भी WWE में वापसी नहीं करेंगे
डेव मैल्टजर ने रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो पर खुलासा किया कि विंस ने रॉ में प्रोमोज का नियंत्रण काफी हद तक पॉल हेमन को दे दिया है लेकिन स्मैकडाउन में ब्रूस प्रिचार्ड को यह अनुमति नहीं मिली है। हम उम्मीद करते हैं कि यह अफवाह सही हो क्योंकि पॉल के कंट्रोल लेने के बाद से ही रॉ में काफी सुधार देखने को मिला है।
#5 गलत होनी चाहिए: द अंडरटेकर के रिटायरमेंट की खबर
कर्ट एंगल ने हाल ही में खुलासा कि द अंडरटेकर, गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच लड़ने के बाद काफी दुखी थे और वह इसकी भरपाई करना चाहते थे जिसके बाद कर्ट ने डैडमैन को एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ने का सुझाव दिया। टॉम कोलोहुए ने खुलासा किया कि द अंडरटेकर एक अच्छा मैच लड़ने के बाद रिटायर होना चाहते थे और अब जबकि उन्होंने रेसलमेनिया में काफी बेहतरीन मैच लड़ा, वह रिटायरमेंट लेने की सोच सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह अफवाह सही न हो क्योंकि फैंस इस रूप में अंडरटेकर को और मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं