WWE और AEW के पास मौजूदा समय में जबरदस्त रोस्टर है। इसके बावजूद कई दिग्गज सुपरस्टार्स रिंग में वापसी करना चाहते हैं। दिग्गज सुपरस्टार्स को लाने से कंपनी को फायदा होता है क्योंकि वो पुराने प्रशंसकों को आकर्षित करते हैं। इसके अलावा नए स्टार्स को उनके साथ मैच लड़कर फायदा होता है।That’s funny. It’s the 25 year anniversary of when I decided to sit alone in my home and play video games for the rest of my life. Different paths.............— Victrola Depot (@VictrolaDepot) June 6, 2021ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीइस वजह से दिग्गजों का प्रोफेशनल रेसलिंग में काफी अहम किरदार है। पिछले कुछ सालों में कई पूर्व सुपरस्टार्स ने रिंग में वापसी की। AEW ने क्रिश्चियन केज और स्टिंग जैसे सुपरस्टार्स का उपयोग किया जबकि ट्रिश स्ट्रेट्स ने सालों पहले WWE में वापसी की थी। मौजूदा समय में कई दिग्गज रेसलर रिंग में अपनी वापसी कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो 2021 में रिंग के अंदर वापस आ सकते हैं।5- कर्ट एंगल WWE या AEW में जा सकते हैंकर्ट एंगल ने साल की शुरुआत में वापसी के संकेत दिए थे। एंगल ने बताया था कि वो अपने अंतिम WWE रन से खुश नहीं थे। उनकी एक वीडियो भी सामने आई थी जहां वो जूते की लेस बांध रहे थे। देखकर लग रहा है कि वो रिंग में वापसी करने की इच्छा जता रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी के चांस रहेंगे।ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाएंगल को रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। यह दिग्गज सुपरस्टार AEW में जा सकता है क्योंकि उनके पास विरोधी के रूप में कई शानदार विकल्प रहेंगे। अगर वो AEW में जाना पसंद नहीं करते हैं तो फिर उन्हें WWE में एक बार फिर साइन किया जा सकता है।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर मैकमैहन परिवार ने बर्बाद कियाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!