WWE की बात करें या AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) की, अच्छी फ़िजिक वाले सुपरस्टार्स को सफलता मिलने की ज्यादा संभावना रहती है। आप किसी भी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हों, अपने किसी साथी कर्मचारी के साथ अच्छी दोस्ती होना या प्यार में पड़ जाना कोई नई बात नहीं है। कई WWE और AEW सुपरस्टार्स भी अपने साथ काम करने वाले व्यक्तियों के साथ शादी रचा चुके हैं।कई सुपरस्टार्स ने साथी रेसलर्स से शादी की तो किसी ने अन्य डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारी से। वहीं कुछ सुपरस्टार्स ने प्रो रेसलिंग से संबंध ना रखने वाले व्यक्तियों से भी शादी की है। एजे स्टाइल्स (AJ Styles) की पत्नी वेंडी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, जो एक स्कूल टीचर की नौकरी करती हैं।AJ Styles with his wife at the WWEHOF 💖😊 pic.twitter.com/tro6hMWieu— MissKiwiNZ🇳🇿 (@SevenUnicorn241) April 7, 2018इसके अलावा WWE से जुड़े कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिन्होंने खूबसूरत मॉडल्स से शादी की है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 WWE और AEW सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने मॉडल्स से शादी की।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसThe Big Dog #RomanReigns and his wife Galina Becker has arrived. #wwehof pic.twitter.com/ofZF3RAU4J— Kevin BlackBeard (@BlackBeardGuy) March 31, 2017रोमन रेंस आज WWE के फेस सुपरस्टार हैं और उनकी पत्नी गैलिना बैकर पहले मॉडल रह चुकी हैं। मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन की बैकर से मुलाकात जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी में हुई थी और दोनों की शादी को अब करीब 7 साल पूरे हो चुके हैं। रेंस की पत्नी अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में ट्रैक एंड फील्ड एथलीट होने के अलावा वॉलीबॉल भी खेला करती थीं।उसके बाद उन्होंने मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की, जिसके बाद उनका करियर एक अलग राह में आगे बढ़ा। बैकर ने ग्रेजुएशन के बाद मॉडलिंग की, लेकिन कुछ समय बाद अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए वो भी करना छोड़ दिया। रेंस के साथ रिश्ते से उनके 5 बच्चे हैं।वहीं ट्राइबल चीफ पिछले करीब 1 साल से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और इन दिनों Summerslam में जॉन सीना के खिलाफ उनके मैच की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है। मगर हाल ही में रेंस ने सीना के चैलेंज को अस्वीकार करने के बाद फिन बैलर की चुनौती को स्वीकार किया था।