# रैने यंग को क्यों पसंद नहीं आया कमेंट्री का काम
अगस्त 2018 में रैने यंग, कोरी ग्रेव्स और माइकल कोल को जॉइन कर रॉ के इतिहास की पहली महिला कमेंटेटर बनी थीं। इसके लिए उन्हें रेसलिंग यूनिवर्स से काफी आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा, यहाँ तक कि साल 2019 के शुरुआती सत्र में खुद रैने यंग ने भी यह बात मानी थी कि वो अपनी कमेंट्री स्किल्स में सुधार लाने का प्रयास कर रही हैं।
अब 2019 ड्राफ्ट के बाद उन्हें कमेंट्री से पूरी तरह हटा दिया गया है और अब वो FS1 चैनल पर आने वाले WWE बैकस्टेज शो को होस्ट कर रही हैं।
एक अन्य चौंकाने वाली खबर यह रही कि एक हालिया इंटरव्यू में रैने ने खुद कहा है कि उन्हें कमेंट्री का काम कभी अच्छा एहसास नहीं हुआ। जब डीन एम्ब्रोज़ WWE का हिस्सा थे तो उन्हें अपने ही पति के मैचों में कमेंट्री करना कभी पसंद नहीं आया।
यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो द फीन्ड को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चुनौती दे सकते हैं