# कोरी ग्रेव्स ने खुद के प्रति आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ी
1 नवंबर के स्मैकडाउन एपिसोड से तुरंत पहले WWE ने पुष्टि की थी कि प्लेन में तकनीकी खराबी के कारण सुपरस्टार्स के साथ ही काफी संख्या में स्टाफ मेंबर्स भी सऊदी अरब में फंसे हुए थे। इसी कारण क्राउन ज्वेल से अगले स्मैकडाउन एपिसोड में NXT सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर सुपरस्टार्स पर अटैक कर दिया था।
आपको याद दिला दें कि जो रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स सऊदी अरब से जल्दी लौट आए थे उनमें कोरी ग्रेव्स भी एक थे। कोरी ग्रेव्स का उन 20 स्टाफ मेंबर्स में शामिल होने के कारण काफी रेसलर्स ने उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी बनाया था।
इस बारे में कोरी ने कहा है कि,"अगर आप उन 20 सदस्यों का हिस्सा नहीं थे जो सऊदी से जल्दी वापस लौट आए थे। कृपया रोना बंद करें और कभी कभी ऐसा होता है, स्मैकडाउन को कमेंट्री डेस्क पर मेरी जरुरत थी इसलिए मैं जल्दी अमेरिका वापस लौट आया था।"
यह भी पढ़ें: 10 बड़े नाम जिन्हें रॉ और स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बनना चाहिए