#4 टायसन फ्यूरी
थोड़े समय पहले स्पोर्टसकीड़ा के गैरी कैसीडी ने टायसन फ्यूरी से बात की थी। जिसमें टायसन से पूछा गया था कि अगर वह WWE में एक और मैच लड़ेंगे तो वह किसके खिलाफ लड़ना चाहेंगे। फ्यूरी ने कहा था कि वह ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहेंगे लेकिन उन्होंने उसी समय यह भी कहा था कि वह इस मैच के बाद बॉक्सिंग में वापस चले जाएंगे।
अगर इन दोनों के बीच मुकाबला होने से कंपनी को फायदा हो सकता है तो शायद विंस मैकमैहन यह मुकाबला ज़रूर करवाएंगे।
#3 रोमन रेंस
रोमन रेंस कुछ समय से टाइटल पिक्चर से दूर रखे गए है लेकिन वह फिर भी कंपनी के लिए टॉप पर हैं। रोमन रेंस पहले भी बहुत बार ब्रॉक लैसनर से लड़ चुके हैं। जब दो बड़े सुपरस्टार्स जो एक तरह से कंपनी का चेहरा है वो पीपीवी के मेन इवेंट में मुकाबला लड़ेंगे तो इससे कंपनी को ही फायदा होगा। अब ये मैच तभी संभव हैं जब रोमन रेंस को विंस रॉ में भेज दे। लैसनर अब रॉ का हिस्सा हो गए हैं और रेंस स्मैकडाउन का।