क्राउन ज्वेल 2019 जिसमें शो का पहला मुकाबला ब्रॉक लैसनर बनाम केन वैलासकेज़ था। जिसे देखकर सबको लगा कि शो की शुरुआत बहुत ही बढ़िया तरीके से होने जा रही है क्योंकि यह दोनों पहले भी एक दूसरे के खिलाफ UFC में लड़ चुके हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ सबको लग तो रहा था कि ब्रॉक लैसनर ही मुकाबला जीतेंगे लेकिन जिस प्रकार उन्होंने जीता वह रिजल्ट फैंस को पसंद नहीं आया। उन्होंने रिंग में मैच के दौरान केन को किमुरा लॉक दिया जिसके बाद उन्होंने टैपआउट कर दिया।डब्लू डब्लू ई (WWE) का अगला बड़ा इवेंट सर्वाइवर सीरिज़ है तो अब यह देखना होगा केन की इस तरह से हार जाने के बाद ब्रॉक लैसनर का अगला दुश्मन कौन होगा। सर्वाइवर सीरीज में तो चैंपियन बनाम चैंपियन का ही मुकाबला होगा। इस आर्टिकल में उससे आगे की सोची गयी है और आने वाले समय में यह 5 सुपरस्टार्स है जो ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं-ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के मुकाबले के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, निकाली भड़ास#5 रे मिस्टीरियोThe #MasterOfThe619 @reymysterio VOWS that he is NOT done with @BrockLesnar! #WWECrownJewel pic.twitter.com/kdjcD2VJvN— WWE Universe (@WWEUniverse) October 31, 2019रे मिस्टीरियो और ब्रॉक लैसनर के बीच की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। स्मैकडाउन से ब्रॉक लैसनर ने नाता तोड़ लिया है और वो अब रॉ में चले गए हैं। रॉ में मिस्टीरियो हैं और लैसनर ने साफ किया है कि वो उनसे बदला लेंगे।रे मिस्टीरियो अपने बेटे पर हुए हमले के बाद काफी गुस्सा हैं। ब्रॉक और मिस्टीरियो के बीच स्टोरीलाइन पहले से बनी हुई है और इन दोनों के बीच का मुकाबला रेसलमेनिया में भी हो सकता है। यह मुकाबला WWE फैंस जरूर देखना चाहेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं