WWE दर्शकों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए, अपने शो में रैसलिंग के साथ-साथ ड्रामा भी दिखाने में कोई कमी नहीं छोेड़ती, जिसे लोंगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। यहीं कारण है कि आज WWE के लाखों नहीं करोड़ों की संख्या में देखने वाले दर्शक है। WWE के एटिट्रयूड एरा के समय हमें पारिवारिक दृश्यों के अलावा कई ऐसे मौके भी देखने को मिले, जब WWE रैसलर्स ने पूरे WWE यूनिवर्स के सामने शादी की। लेकिन यह कोई रियल शादी नहीं थी, अपितु यह स्टोरी लाइन का एक हिस्सा था। लेकिन WWE द्वारा दिखाई गई इन स्टोरी लाइन के दौरान कुछ रैसलर आपस में इतने करीब आ गए कि उन्होंने रियल लाइफ में शादी करना ठीक समझा। वर्तमान में यह महिला एवं पुरूष रैसलर शादीशुदा है, जिनमें से कुछ के बच्चे भी हो चुके हैं। तो आइये जान लेते है ऐसे ही 5 जोड़ी के बारें में जिन्होंने रियल लाइफ में शादी की।
#5 डेनियल ब्रायन और ब्री बैला
वर्तमान में स्मैकडाउन लाइव के WWE चैम्पियन डेनियल ब्रायन ने 2014 में बैला ट्विंस, महिला टैग टीम की एक सदस्य ब्री बैला से शादी की है और कुछ समय पहले इन दोनों ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। 2014 में जब सभी दर्शकों द्वारा डेनियल ब्रायन को काफी पसंद किया जा रहा था, उस समय एक स्टोरी लाइन डेनियल ब्रायन और ब्री बैला एवं निकी बैला के बीच दिखाई गयी। जिसमें यह दोनों महिला रैसलर, डेनियल ब्रायन को चाहती थी, किन्तु डेनियल ब्रायन गेल किम को पसंद करते थें।
यह सब WWE द्वारा बनायी गई एक स्टोरी लाइन का हिस्सा था, जबकि रियल लाइफ में इसके विपरीत डेनियल ब्रायन ने ब्री बैला से शादी की है। ब्री बैला अभी WWE के एक अन्य शो टोटल डिवाज में नजर आ रही हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं