5 WWE जोड़े जिन्होंने रियल लाइफ में शादी की

roman reigns and his wife

#2 स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच

Ad
stephanie mechmoah and triple

स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच को WWE का सबसे पावरफुल जोड़ा माना जा सकता हैं। इसके पीछे कारण यह है कि ये दोनों WWE के ऑथॉरिटी का हिस्सा हैं। शुरूआत दौर में WWE के अंदर स्टैफनी मैकमैहन और उनके पिता विंस मैकमैहन के बीच शानदार स्टोरी लाइन दिखायी गयी थीं।

Ad

इस दौरान स्टैफनी मैकमैहन अपने पिता के विपरीत करेक्टर का रोल निभा रही थीं। स्टोरी लाइन के अंतर्गत स्टैफनी मैकमैहन ने अपने पिता के विरूध्द होकर ट्रिपल एच से सगाई और शादी की थीं। इनके बीच यह नजदीकी रियल लाइफ में भी रही, और इन्होंने WWE रिंग के बाहर सचमुच में शादी कीं, इन दोनों के 2 बच्चे भी हैं।

#1 सीएम पंक और एजे ली

cm punk and aj lee

सीएम पंक WWE के उन गिने चुने रैसलर में से एक है जिनके WWE छोड़ने के बावजूद पूरा WWE यूनिवर्स उन्हें आज भी काफी पसंद करता है। WWE में जिस समय सीएम पंक रैसलिंग किया करते थे, उस समय उनका बैकस्टेज WWE हॉल ऑफ फैमर रीटा के साथ अफेयर होने की बातें चर्चा में थी। किन्तु WWE छोड़ने के बाद सीएम पंक ने अपने साथी महिला रैसलर एजे ली से शादी कर ली।

एजे ली उन महिला रैसलर्स में से एक है जिनका रिश्ता WWE की स्टोरी लाइन के अनुसार कई रैसलर के साथ रहा हैं। एजे ली ने WWE में अपना डेब्यू करने के पश्चात डेनियल ब्रायन, सीएम पंक, जॉन सीना, केन, डॉल्फ जिगलर आदि के साथ काम किया है, किन्तु वास्तविक जीवन में उन्होंने सिर्फ सीएम पंक को ही अपने पति के रूप में चुना।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications