2- ज़ेलिना वेगा और एलिस्टर ब्लैक (WWE Royal Rumble 2019 & 2020)
जेलिना वेगा के WWE से रिलीज किये जाने के बाद एलिस्टर ब्लैक भी टेलीविज़न पर नहीं दिखाई दिए हैं, हालांकि, आपको बता दें, यह जोड़ी दो पीपीवी में मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा रह चुकी है। ब्लैक ने 2019 Royal Rumble में सरप्राइज एंट्री की थी लेकिन डीन एम्ब्रोज ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।
जेलिना वेगा के लिए भी यह साल कुछ खास नहीं रहा था और साल 2020 में भी वह एंट्री करने थोड़ी देर बाद ही शायना बैजलर द्वारा एलिमिनेट हो गई थी। वहीं, ब्लैक ने Royal Rumble 2020 में भी 28वें नंबर पर एंट्री की और वह रॉलिंस द्वारा एलिमिनेट कर दिए गए।
1- बेथ फनिक्स और ऐज (WWE Royal Rumble 2020)
ऐज ने Royal Rumble 2020 में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। आपको बता दें, ऐज ने इस मैच 21वें नंबर पर एंट्री की थी और इस मैच में करीब 20 मिनट समय बिताते हुए वह टॉप 3 में पहुंचने में कामयाब रहे थे।
वहीं, उनकी वाइफ बेथ फीनिक्स ने विमेंस Royal Rumble मैच में 19वें पर एंट्री की थी और वह भी इस मैच में 20 मिनट समय बिताते हुए टॉप 3 में पहुंचने में कामयाब रही थी। आपको बता दें, ऐज ने इस साल Royal Rumble मैच में खुद के उतरने की घोषणा कर दी है।