WWE में कई हाई प्रोफाइल कपल मौजूद हैं और मौजूदा काम को देखते हुए उनका दर्शकों से मिलना-जुलना होता रहता है। एक समय था जब हील और बेबीफेस अलग अलग सफर किया करते थे तब सभी के रिश्ते छिपाए जा सकते थे। लेकिन आज इंटरनेट और सोशल मीडिया की वजह से इस तरह की कोई बात किसी से छिपाई नहीं जा सकती। WWE की प्रोग्रामिंग में ही कई जोड़ियां साथ में काम करते दिखती है। जैसे द मिज़ और मरीस एक साथ मिज़ टीवी पर और जॉन सीना - निकी बैला का एकसाथ मैच लड़ना। वो साथ मे रहते हैं, साथ मे काम करते हैं और साथ मे सफर करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी ऐसे कई कपल हैं जो अक्सर दर्शकों के सामने नहीं आते। वो WWE टीवी का हिस्सा नहीं बनते। ये कपल्स अगर WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बनने लगे तो व्यूअरशिप की रेटिंग में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। ये रहे WWE के ऐसे 5 कपल जो एक साथ WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए: